Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

बरात में दूल्हे की पूर्व प्रेमिका पहुंची, शादी बीच में ही रोकनी पड़ी

 


HALCHAL INDIA NEWS

सैदनगली (अमरोहा): क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को शादी के दौरान अप्रत्याशित घटना घटी। हापुड़ से आई दूल्हे की बरात के बीच अचानक उसकी पूर्व प्रेमिका पहुंच गई और उसने शादी रुकवा दी।

जानकारी के अनुसार, शादी की रस्में दोपहर के समय चल रही थीं। दूल्हा खाना खाकर शादी की तैयारियों में जुटा था, तभी उसकी प्रेमिका वहां आई। उसने दूल्हे से कहा कि उसने पहले ही शादी के लिए मना किया था और अब यह दूसरी शादी नहीं होने देगी।

इसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दूल्हे और प्रेमिका के बीच विवाद और नोकझोंक हुई, जिसके कारण शादी की रस्में रोकनी पड़ी।

एसओ विकास सहरावत ने बताया कि प्रेमिका पहले ही दूल्हे के खिलाफ धोखाधड़ी और अश्लील वीडियो बनाने का मामला दर्ज करा चुकी है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर रही है और अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।