Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पिलखुवा में जंगल में ले जाकर पशु मित्र से नकदी लूट, मोबाइल और बाइक भी तोड़े गए


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा: थाना क्षेत्र के गालंद गांव के पास रविवार शाम एक पशु मित्र के साथ चार अज्ञात बदमाशों ने हिंसक लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने उन्हें जंगल में ले जाकर पीटा, नगद व मोबाइल ट्रांसफर कर लिए और बाइक भी तोड़ दी।

जानकारी के अनुसार, पशु मित्र पशुओं के इलाज के लिए गांव गए थे। करीब साढ़े छह बजे उनके फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई, जिसमें कहा गया कि एक पशु बीमार है और उन्हें होटल पर आने को कहा गया। जब वह होटल पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद तीन अन्य लोग जंगल की ओर लेकर चले गए और हिंसा का सामना करना पड़ा।

इस दौरान आरोपियों ने उनके मोबाइल के माध्यम से 64,800 रुपये ट्रांसफर कराए और पांच हजार रुपये नकद भी लूट लिए। साथ ही, मोबाइल और बाइक को भी नुकसान पहुंचाया गया।

पशु मित्र की तहरीर पर पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।