Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

गढ़मुक्तेश्वर के गांवों में तेंदुओं का आतंक, लोग दहशत में


HALCHAL INDIA NEWS 

गढ़मुक्तेश्वर। तहसील के कई गांवों के पास जंगलों में तेंदुए लगातार दिखाई दे रहे हैं, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। गढ़-सिंभावली ब्लॉक के जंगलों और आस-पास के गांवों में तेंदुओं के घूमने की खबरें मिल रही हैं और कुछ स्थानों पर ये जानवर राहगीरों पर भी हमला कर चुके हैं।

स्थानीय लोग वन विभाग से जल्द प्रभावी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। गंगा खादर, बांगर और अन्य जंगलों में तेंदुए लगातार विचरण कर रहे हैं। करीब दो साल पहले बहादुरगढ़ क्षेत्र के चित्तौड़ा-सालारपुर गांव में खेतों में काम कर रहे किसानों पर तेंदुए ने हमला किया था, जिसमें चार लोग घायल हुए थे।

इसके बाद नवादा खुर्द, चांदनेर, आलमनगर, शंकराटीला और आसपास के गांवों में भी तेंदुओं के दिखाई देने की घटनाएं सामने आई हैं। गढ़ क्षेत्र के मानकचौक, पावटी, हशुपुर, भगवंतपुर और अठसैनी के जंगलों में भी लोग तेंदुओं को देख चुके हैं।

वन विभाग की टीम को हर सूचना पर मौके पर भेजा जा रहा है। कई स्थानों पर पिंजरे लगाए गए हैं और जंगलों में निगरानी जारी है। वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि क्षेत्र में पाए जाने वाले तेंदुओं को जल्द ही पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।