Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

“ऑपरेशन नकेल” शुरू: मेरठ परिक्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने का बड़ा अभियान


HALCHAL INDIA NEWS

मेरठ। मेरठ परिक्षेत्र के सभी चार जनपदों में बिगड़ते यातायात प्रबंधन और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इसी क्रम में डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में एक व्यापक विशेष अभियान “ऑपरेशन नकेल” की शुरुआत की गई है। यह अभियान 23 से 30 नवम्बर तक पूरे परिक्षेत्र में चलाया जाएगा।

ट्रैफिक दबाव, गलत पार्किंग और नियमों की अनदेखी पर सख्त कार्यवाही 

शहरों में लगातार बढ़ रहे वाहन दबाव, जगह-जगह अव्यवस्थित पार्किंग और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने इस अभियान को प्राथमिकता के रूप में लिया है। अभियान का उद्देश्य न सिर्फ चालान बढ़ाना है, बल्कि यातायात व्यवहार को दुरुस्त करना और सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करना भी है।

अभियान के प्रमुख लक्ष्य

* यातायात नियमों का सख्ती से पालन

अवैध पार्किंग और सड़क पर अतिक्रमण हटाना

फर्जी/बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों पर कार्यवाही 

बिना परमिट और परमिट नियमों के उल्लंघन पर सख्ती

फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस वालों को चिह्नित करना

लंबे समय से सार्वजनिक स्थानों पर खड़े वाहनों को हटवाना

दुर्घटनाओं में कमी लाना और सुरक्षित यातायात संस्कृति स्थापित करना

5 से अधिक चालान वालों की अब खैर नहीं

जिन वाहन चालकों के पांच या उससे अधिक चालान लम्बित हैं, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। तय समय सीमा में जुर्माना न भरने पर उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही होगी।

इसके साथ ही ऐसे वाहन चालक जिनके कारण दुर्घटना में लोग घायल या मृत हुए हैं, उनके लाइसेंस पर भी सीधी कार्यवाही की जाएगी।

ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन वाली गंभीर श्रेणियाँ

रेड लाइट तोड़ना

शराब पीकर वाहन चलाना

ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग

निर्धारित सीमा से अधिक गति में वाहन चलाना

क्रेन और क्यूआरटी टीम की विशेष तैनाती

अवैध रूप से सड़क किनारे खड़े ट्रक, बस और बड़े वाहनों को क्रेन की मदद से उठाकर सीज़ किया जाएगा। साथ ही एक नई ट्रैफिक क्यूआरटी टीम भी गठित की गई है, जो चार पहिया वाहन से पूरे क्षेत्र में मूव करेगी और तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित करेगी। टीम में एक टीएसआई और चार आरक्षी शामिल होंगे।

क्यूआरटी टीम मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में क्रेन के साथ तैनात रहेगी।

चेकिंग के दौरान रखी जाएगी संवेदनशीलता

पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि

किसी भी वाहन चालक से दुर्व्यवहार न किया जाए

बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला, रोगियों और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को परेशानी न हो

चेकिंग निष्पक्ष और पारदर्शी हो, अधिकतम वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए

प्रमुख चौराहों पर विशेष चेकिंग और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात हो

साथ ही सोशल मीडिया और स्थानीय अखबारों के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा 

“ऑपरेशन नकेल मेरठ परिक्षेत्र के नागरिकों की सुरक्षा से सीधे जुड़ा हुआ अभियान है। हमारा प्रयास है कि सड़क पर निकलने वाला हर व्यक्ति सुरक्षित अपनी मंज़िल तक पहुँचे। पिछले कुछ समय से यह देखा गया है कि तेज रफ्तार, गलत पार्किंग, फर्जी लाइसेंस और अव्यवस्थित यातायात के कारण दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। यह स्थिति किसी भी संवेदनशील समाज के लिए स्वीकार्य नहीं हो सकती।

इस अभियान के माध्यम से हम दो बड़े उद्देश्यों पर काम करेंगे पहला, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन, और दूसरा, लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाना। जिन लोगों ने बार-बार नियमों का उल्लंघन किया है या जिनके कारण सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि महिलाएं, बुजुर्ग, दिव्यांग और मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

क्यूआरटी टीम और क्रेन की तैनाती से अवैध पार्किंग और सड़क जाम की समस्या में काफी राहत मिलेगी। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि वे नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें और पुलिस का सहयोग करें। सुरक्षित यातायात व्यवस्था तभी संभव है जब पुलिस और जनता मिलकर आगे आएं।”