HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़: हापुड़–पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने सोमवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 15 हजार वर्ग मीटर भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को हटाया। सचिव अमित कुमार ने बताया कि असौड़ा दोयमी रोड पर हर्ष ट्रेडर्स के सामने इंदु शर्मा, विशाल गोयल और मनोज शर्मा द्वारा करीब 8,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बिना स्वीकृत नक्शे के प्लॉटिंग की जा रही थी, जिसे मौके पर ध्वस्त किया गया।
इसके साथ ही गांव असौड़ा में बृजमोहन के नाम पर करीब 7,000 वर्ग मीटर भूमि पर हो रहे अवैध विकास कार्य को भी प्राधिकरण टीम ने हटाया।
कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन प्रभारी ऋषि कुमार शर्मा, अभियंता सत्यवीर सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin