Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

केसीसी अनुदान फंसा: 43,000 से अधिक किसानों का 730 करोड़ रुपये अटका


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। जिले के किसानों के लिए केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) से जुड़े अनुदान का भुगतान लंबित हो गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में सहकारी समितियों से ऋण लेने वाले लगभग 43,257 किसानों का अनुदान उनके खातों में अभी तक नहीं पहुंचा है। इन दो वर्षों में कुल 730 करोड़ रुपये का ऋण लिया गया था।

पहले किसानों को ऋण पर 3 प्रतिशत ब्याज देना होता था और उन्हें 4 प्रतिशत अनुदान मिलता था। पिछले साल प्रक्रिया में बदलाव किया गया और अब किसानों से पहले पूरा 7 प्रतिशत ब्याज लिया जाता है, उसके बाद 4 प्रतिशत अनुदान खाते में भेजा जाता है। इस बदलाव के बाद जिले के कई किसानों का अनुदान लंबित है, जो लगभग 50 करोड़ रुपये से अधिक है।

इस बार भी 40 हजार से अधिक किसान ऋण ले चुके हैं, लेकिन उनका अनुदान नहीं आया। किसान लगातार सहकारी कार्यालय का दौरा कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि किसान ऋण पोर्टल (केआरपी) जून 2025 से बंद है, इसलिए प्रक्रिया रुकी हुई है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 का डेटा पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है, लेकिन 2025-26 का डेटा अब तक अपलोड नहीं हो सका। सहकारी विभाग के एआर प्रेमशंकर ने बताया कि उच्च अधिकारियों को समस्या की जानकारी दे दी गई है और जल्द ही किसानों को उनके अनुदान की राशि उनके खातों में भेजी जाएगी।