HALCHAL INDIA NEWS
पिलखुवा। मोनाड विश्वविद्यालय में फर्जी अंकपत्र और डिग्री जारी करने के मामले की तह तक पहुंचने के लिए शासन ने एक जांच समिति बनाई है। यह समिति शुक्रवार को विश्वविद्यालय पहुंचेगी और मामले से जुड़े व्यक्तियों के बयान दर्ज करेगी। इस प्रकरण से जुड़े कोई भी व्यक्ति निर्धारित समय पर आकर अपनी जानकारी या सबूत प्रस्तुत कर सकता है।
उच्च शिक्षा अनुभाग-1, उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव के निर्देश पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित यह समिति विश्वविद्यालय से जुड़े फर्जी डिग्री मामले की गहन जांच करेगी। समिति का उद्देश्य पीड़ितों के बयान लेकर पूरे प्रकरण को स्पष्ट करना और निष्पक्ष ढंग से समाधान सुनिश्चित करना है।
समिति सुबह 10 बजे कुलपति कार्यालय, मोनाड विश्वविद्यालय में मौजूद रहेगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस मामले से जुड़ी जानकारी या शिकायत है, तो वे समिति के सामने आएं और सहयोग करें। इससे जांच पारदर्शिता के साथ पूरी की जा सकेगी और मामले की सही स्थिति सामने आएगी।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin