Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ की हवा दिल्ली से भी ज्यादा खराब, दूसरे दिन भी सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल


HALCHAL INDIA NEWS

मंगलवार को देशभर में सबसे ऊँचा AQI 389 दर्ज, बढ़ रही सांस व गले की परेशानियां

हापुड़। जिले में प्रदूषण का स्तर लगातार बिगड़ता जा रहा है। हैरानी की बात यह रही कि मंगलवार को भी हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स देशभर में सबसे अधिक दर्ज हुआ। यह लगातार दूसरा दिन है जब हापुड़ शीर्ष पर रहा। मंगलवार को शहर का औसत एक्यूआई 389 दर्ज किया गया, जबकि दिल्ली का स्तर 353 रहा।

सोमवार को हालात इससे भी गंभीर थे, जब जिले का औसत एक्यूआई 416 तक था, और मंगलवार सुबह तक हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में ही बनी रही। हालांकि दिन में कुछ गिरावट दर्ज हुई, लेकिन वायु गुणवत्ता अब भी बेहद खराब स्तर पर बनी है।

लगातार जहरीली हवा के कारण लोगों में गले में जलन, खांसी, सांस लेने में परेशानी और आंखों में चुभन जैसे लक्षण बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में ऐसे रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सड़कों पर उड़ती धूल भी प्रदूषण को तेजी से बढ़ा रही है, जिससे लोगों को बाहर निकलते समय काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है।

नगर पालिका द्वारा मुख्य रास्तों पर धूल को कम करने के लिए पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। इसके अलावा, प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों और पराली जलाने जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, हालात सुधारने के लिए विभिन्न विभाग मिलकर लगातार प्रयास कर रहे हैं।

संदीप कुमार, एडीएम