Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में कांग्रेस कमेटी की बैठक, एसआईआर फॉर्म की समय सीमा बढ़ाने की मांग


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। शहर और जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को बुलंदशहर रोड स्थित कार्यालय में बैठक की। बैठक में नेताओं ने एसआईआर (विशेष प्रगाण पुनरीक्षण) फॉर्म जमा करने की समय सीमा बढ़ाने की मांग उठाई।

जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया कि एसआईआर की प्रक्रिया जटिल होने के कारण बीएलओ पर अत्यधिक दबाव है। कई कर्मचारियों को बिना प्रशिक्षण के यह जिम्मेदारी सौंपी गई, जिससे उनके लिए कार्य करना कठिन हो गया है। उन्होंने चुनाव आयोग से समय सीमा बढ़ाने का आग्रह किया।

शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी ने कहा कि एसआईआर के कारण पहले बिहार में लाखों वोट रद्द हुए और अब उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह की प्रक्रिया लागू की जा रही है।

पूर्व विधायक गजराज सिंह ने बैठक में कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में अनियमितताओं के विरोध में 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में “दिल्ली चलो महारैली” आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।