HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत जिले में बैंक शाखाओं की लापरवाही के कारण हापुड़ की रैंकिंग प्रदेश में 62वें स्थान पर पहुंच गई। अप्रैल में यह जिला योजना में पहले नंबर पर था। इससे जिले के युवाओं के स्वरोजगार के सपने प्रभावित हो रहे हैं।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय के सभागार में डीएम अभिषेक पांडेय और उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह ने बैंक अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जताई। उन्होंने योजना को गंभीरता से लागू न करने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीएम ने सभी बैंकों की समीक्षा की और जिन प्रबंधकों ने वार्षिक लक्ष्य का 30 प्रतिशत से कम ही पूरा किया था, उनसे कारण पूछे। डीएम ने स्पष्ट किया कि यह योजना मुख्यमंत्री की विकास प्राथमिकताओं में शामिल है और इसे समय पर और पूरी गंभीरता से लागू करना अनिवार्य है।
योजना के तहत 862 आवेदन निरस्त किए गए, जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई और उद्योग विभाग से रिपोर्ट मांगी। बैंक अधिकारियों ने बताया कि आवेदन खाता खराब होने, एनपीए होने, ट्रेडिंग करने वाले या गलत तरीके से ऋण की मांग करने पर निरस्त किए गए। डीएम ने निर्देश दिए कि पात्र आवेदकों के खाते सरकारी बैंकों में खुलवाए जाएं और सभी योग्य युवाओं को योजना का लाभ दिया जाए।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin