Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में लंबी देरी, यात्रियों को झेलनी पड़ी असुविधा


HALCHAL INIDA NEWS

हापुड़। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों के घंटों लेट पहुंचने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक देरी अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस की रही, जो 14.36 घंटे बाद स्टेशन पहुंची।

इस दिन अन्य ट्रेनों में भी लंबी देरी दर्ज की गई। रक्सौल जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस 1.31 घंटे, प्रयागराज संगम से सहारनपुर जंक्शन जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 1.23 घंटे, मुरादाबाद-गाजियाबाद मेमू 47 मिनट और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 5.17 घंटे लेट पहुंची।

लालगढ़ जंक्शन से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस 19 मिनट, जोधपुर से गोरखपुर जाने वाली गोरखपुर स्पेशल फेयर 3.5 घंटे, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस 17 मिनट और अंबाला कैंट से मऊ जाने वाली मऊ स्पेशल फेयर 3.44 घंटे लेट रहीं।

सहरसा जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 13.42 घंटे, किशनगंज से अमृतसर स्पेशल फेयर 3.22 घंटे और आनंद विहार से पूर्णिया कोर्ट स्पेशल फेयर 10.34 घंटे देरी से आई। इन सभी ट्रेनों की देरी ने यात्रियों को लंबा इंतजार और असुविधा का सामना करने पर मजबूर किया।