HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। ब्रजघाट गंगानगरी में पर्यटन विभाग द्वारा कुल 7.26 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए जा रहे हैं। अब तक इस परियोजना में से लगभग 3 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।
पर्यटन विभाग ने शेष 4 करोड़ रुपये के लिए शासन को अनुरोध भेजा है। राशि मिलने पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की कई समस्याओं का समाधान संभव होगा।
इस परियोजना के तहत प्रमुख स्थलों पर सुलभ शौचालय, आरओ पानी, इंटरलॉकिंग टाइल्स, साइनेज बोर्ड और हाईमास्ट लाइट जैसी सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में इसके लिए कुल 7.26 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली थी, जिसमें से अब तक करीब 2.60 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।
एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि परियोजना अभी चल रही है और 10 से अधिक स्थानों पर पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त बजट की मांग की गई है। यदि 4 करोड़ रुपये और मिल जाते हैं तो विकास कार्य समय से पूरे किए जा सकेंगे।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin