Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

निजी वीडियो फैलने से गांव में तनाव, पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद माहौल गरमा गया। वीडियो में युवती ने अपने ही गांव के एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई।

सीओ वरुण कुमार मिश्रा के अनुसार, मंगलवार रात नंगौला चौकी प्रभारी जगतपाल सिंह और उनकी टीम गश्त के दौरान गांव पहुँचे तो मंदिर के पास बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर हंगामा कर रहे थे। लोगों ने पुलिस को बताया कि इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से फैल रहा है, जिसमें गांव की युवती आपत्तिजनक हालत में नजर आती है और एक युवक—साजिद—का नाम लेती है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो के प्रचार के बाद गांव में तनाव बढ़ गया, जिसके चलते सावधानी के तौर पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। संबंधित युवक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और उसकी तलाश जारी है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी भड़काऊ या निजी सामग्री को साझा न करें।