HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। जिले में ठंड बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या में noticeable बढ़ोतरी हुई है। लोग सर्दी, खांसी, गले का संक्रमण और बुखार जैसी समस्याओं के साथ उपचार के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। चिकित्सक लोगों को रात और सुबह गर्म कपड़े पहनने और ठंड से बचने की सलाह दे रहे हैं।
बुधवार को अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में धूप के कारण ठंड का अनुभव कम होता है, लेकिन सुबह और रात में मौसम काफी ठंडा रहता है। शादी-विवाह के सीजन में ठंडे पेय और आइसक्रीम के सेवन से भी गले और खांसी की समस्या बढ़ रही है।
जिला अस्पताल और सीएचसी में अधिकांश मरीज सर्दी-जुकाम, बुखार, पेट दर्द, गैस और दमा जैसी शिकायतों के साथ आ रहे हैं। सीएचसी के फिजिशियन डॉ. अशरफ ने बताया कि हाल ही में मरीजों की संख्या पहले के 100-120 के मुकाबले बढ़कर लगभग 150 हो गई है।
चिकित्सकों ने लोगों को सलाह दी है कि वे ठंडे खाद्य पदार्थों से बचें, सुबह और शाम में गर्म कपड़े पहनें, और बुजुर्ग विशेष सावधानी बरतें। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने कहा कि ठंड से जुड़ी दवाइयाँ सभी अस्पतालों में उपलब्ध हैं और केवल सावधानी बरतने से ही इन बीमारियों से बचाव संभव है।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin