Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

श्यामपुर में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, अधिकारीयों ने गुणवत्ता दिखाकर किया आश्वासन


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। श्यामपुर गांव में सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के आरोपों के बाद बुधवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सामने सड़क को तोड़कर उसकी गुणवत्ता का प्रदर्शन किया। विभाग ने इस कार्रवाई का वीडियो भी तैयार कर सोशल मीडिया पर साझा किया।

एनएच-24 का आबादी वाले हिस्से से कनिया कल्याणपुर होते हुए श्यामपुर-मलकपुर मार्ग तक लगभग 11.5 किलोमीटर लंबे मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य लोक निर्माण विभाग करवा रहा है। मंगलवार को कुछ ग्रामीणों ने पहले से बनी सड़क को हाथ से तोड़कर गुणवत्ता कम होने का आरोप लगाया और हंगामा किया। कुछ स्थानों पर ऊँच-नीच होने की शिकायत भी आई।

अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि यह सड़क पहले से मौजूद है और वर्तमान कार्य केवल चौड़ीकरण और सुधार का है।

अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर काम में बाधा डाल रहे हैं। सड़क को नुकसान पहुंचाने के कारण श्रमिकों को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकारी कार्यों में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लोग परियोजनाओं में बाधा न डालें।