Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

शादी के सीजन में हापुड़ में फैशन का क्रेज, युवाओं और महिलाओं में नई पसंद


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। शादी-ब्याह के मौसम के चलते शहर के बाजारों में रौनक बढ़ गई है। कपड़े, जूते और ब्यूटी प्रोडक्ट्स की दुकानों पर भीड़ लगातार बढ़ रही है। युवाओं में जवाहर कट सूट और रफ-टफ फैब्रिक वाले परिधान खासे पसंद किए जा रहे हैं। वहीं, महिलाओं में बनारसी सिल्क, गोल्डन क्रश और जयपुरी वैरायटी की साड़ियों की मांग सबसे ज्यादा है।

फैशन एक्सपर्ट अनुज त्यागी ने बताया कि जवाहर कट सूट का फिटिंग और मॉडर्न ट्रेडिशनल स्टाइल युवाओं को आकर्षित कर रहा है। रफ-टफ फैब्रिक की हल्की, चमकदार और स्टाइलिश बनावट भी इसे लोकप्रिय बना रही है। अप्सरा गैलरी संचालक कमलदीप ने कहा कि कॉलेज जाने वाले युवा और शादी की खरीदारी करने वाले परिवार दोनों ही इस फैशन ट्रेंड की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

महिलाओं में फैंसी शिफॉन, गोल्डन क्रश और बनारसी सिल्क साड़ियां तेजी से बिक रही हैं। इसके अलावा शूट, कार्डिगन और शॉल जैसी गर्म कपड़ों की भी अच्छी मांग है। लड़कियों में लहंगा चुनरी का चलन भी देखने को मिल रहा है। कपड़ा व्यापारी अमित कंसल ने बताया कि शादी के सीजन में साड़ियों की बिक्री बढ़ी है और महिलाओं की पसंद का पूरा ध्यान रखा गया है।