Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

गढ़मुक्तेश्वर: एसआईआर कार्य का निरीक्षण, ग्रामीणों को समाधान का आश्वासन


HALCHL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। दौताई गांव में बुधवार को तहसील के एसडीएम श्रीराम सिंह ने एसआईआर कार्य का निरीक्षण किया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समाधान का भरोसा दिया।

कुछ दिन पहले आलमआरा शिक्षा सेवा समिति के सचिव माजिद ठाकुर और युवा एकता सेवा समिति के अध्यक्ष अब्दुल कादिर ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था। शिकायत में बताया गया कि 2003 की वोटर लिस्ट के कुछ पन्ने गायब हैं, जिससे मतदाता अपने एसआईआर फार्म में पूर्वजों का डेटा नहीं भर पा रहे हैं।

एसडीएम श्रीराम सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि एसआईआर प्रक्रिया को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। जिन लोगों का 2003 का डेटा गायब है, वे फार्म में सिर्फ एक कॉलम भरकर जमा कर दें। इसके बाद चार दिसंबर को नोटिस आएगा, जिसमें उन्हें निर्वाचक 14 दस्तावेजों में से किसी एक की छाया प्रति संलग्न करने के लिए कहा जाएगा। इससे उनका नाम मतदाता सूची में बना रहेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों के फॉर्म नहीं आए हैं और जिनके पहचान पत्र का डेटा नहीं दिख रहा, वे आधार या परिवार रजिस्टर की छायाप्रति के साथ परिवार के किसी सदस्य का पहचान पत्र संलग्न कर फॉर्म छह भरें। इस तरह उनकी भी वोटर सूची में नाम दर्ज होगा।

इस दौरान आदिल, अब्दुल माजिद, सलमान राजपूत, डॉ. जावेद और डॉ. सदाकत सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।