HALCHAL INDIA NEWS
नेत्र और दंत विशेषज्ञ सहित कई चिकित्सक नहीं पहुंचे, जनरल ओपीडी में केवल एक डॉक्टर उपलब्ध
हापुड़। गढ़ रोड स्थित सीएचसी की ओपीडी में मंगलवार को कई विशेषज्ञ चिकित्सक अनुपस्थित रहे, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ओपीडी सुबह 8 बजे से खुलनी थी, लेकिन नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ और स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ समय पर उपस्थित नहीं हुए।
जनरल ओपीडी में सिर्फ एक चिकित्सक मौजूद थे और मरीजों का इलाज कर रहे थे। सुबह तक लगभग 200 से अधिक मरीज पर्चा बनवा चुके थे, लेकिन उन्हें उपचार नहीं मिल सका। इस कारण कई लोग बिना इलाज के लौट गए।
इमरजेंसी विभाग में भी केवल एक चिकित्सक तैनात था, जो लगातार जनरल ओपीडी और इमरजेंसी दोनों जगह दौड़ते रहे। इससे इमरजेंसी सेवाओं पर भी असर पड़ा।
सीएचसी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। ओपीडी में चिकित्सकों की अनुपस्थिति पाई जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच में लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कदम उठाए जाएंगे।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin