Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

कक्षा छह से विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। तकनीक के बढ़ते महत्व को ध्यान में रखते हुए अब उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को कक्षा छह से कंप्यूटर की जानकारी दी जाएगी। इसका उद्देश्य बच्चों को प्रारंभिक स्तर से डिजिटल साक्षरता और तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित करना है।

बेसिक शिक्षा विभाग ने पहले से चल रही कंप्यूटर सहायता शिक्षा योजना (सीएएल) को और प्रभावी बनाने के लिए नई रणनीति तैयार की है। इसके तहत सभी स्कूलों से कंप्यूटर लैब की उपलब्धता, उपकरणों की स्थिति और प्रशिक्षित शिक्षकों की संख्या का डेटा इकट्ठा किया जा रहा है।

विभाग यह आंकड़े इसलिए एकत्र कर रहा है ताकि जिन स्कूलों में सुविधाओं की कमी है, वहां जल्द सुधार किया जा सके। योजना के तहत विद्यार्थी कंप्यूटर संचालन, इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग, डिजिटल सुरक्षा और ई-लर्निंग जैसी महत्वपूर्ण क्षमताओं में निपुण होंगे। इससे उन्हें डिजिटल माध्यमों से सीखने के और अवसर मिलेंगे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने बताया कि सभी जानकारी संकलित करके शासन को भेजी जाएगी, ताकि कंप्यूटर शिक्षा हर उच्च प्राथमिक विद्यालय में लागू की जा सके।