HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। दृढ़ निश्चय और मेहनत से कोई भी मुश्किल राह आसान बनाई जा सकती है। ऐसा ही उदाहरण सिकंदर गेट की सादिया ने पेश किया है। बुर्कों पर मोतियों के स्टीकर से सजावट कर वे न सिर्फ खुद सशक्त बनीं, बल्कि अपने मोहल्ले की महिलाओं को भी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर रही हैं।
घर की आर्थिक स्थिति कमजोर थी और पिता के ब्रेन हेमरेज की वजह से सादिया ने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। पिता के निधन के बाद उन्होंने समूह प्रशिक्षण के जरिए बुर्कों पर मोतियों की सजावट का हुनर सीखा और घर पर ही यह व्यवसाय शुरू किया।
आज सादिया इस काम से सालाना लाखों रुपये कमा रही हैं। उनके साथ मोहल्ले की अन्य महिलाएं भी जुड़ गई हैं, जिससे उनका परिवार का खर्च आसानी से चल पा रहा है।
सादिया की मां भी उनका पूरा साथ देती हैं और मोतियों का सामान दिल्ली के सदर बाजार से मंगवाती हैं। उनके बुर्के अब अन्य जिलों में भी काफी पसंद किए जा रहे हैं।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin