Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

शादी सीजन में बढ़ी पोटली और लटकन पर्स की चमक, शहर के बाजारों में दिखी खरीददारों की भीड़


HALCHAL INDIA NEWS

शादियों का दौर शुरू होते ही हापुड़ के बाजार फिर से चहल-पहल से भर गए हैं। ब्राइडल बैग, जयपुरी पोटली और ट्रेंडी लटकन पर्स की मांग इस समय चरम पर है। दुल्हनें और युवतियां संगीत, मेहंदी से लेकर रिसेप्शन तक हर कार्यक्रम के लिए आकर्षक बैग खरीद रही हैं, जिससे बाजार में खास रौनक देखने को मिल रही है।

गोल मार्केट, रेलवे रोड, साधना मार्केट, चंडी रोड और खाई बाजार सहित शहर के प्रमुख इलाकों में हैंडबैग की दुकानें नए कलेक्शन के साथ सजी नजर आ रही हैं। विशेष रूप से लाल रंग की जयपुरी पोटली, जिस पर सुनहरी कढ़ाई, डायमंड-स्टाइल लॉक और अलग से लगी चेन शोभा बढ़ा रही है, ग्राहकों को खूब लुभा रही है। वहीं मोती हैंडल, नायलॉन बॉडी और ड्रॉस्ट्रिंग डिजाइन वाली पोटलियां भी युवतियों की पसंद बनी हुई हैं।

गोल मार्केट के न्यू फैशन पर्स के संचालक रोहित गोयल बताते हैं कि सहालग में दुल्हनों के साथ महिलाएं भी फैंसी हैंडबैग की खरीदारी कर रही हैं। स्टोन वर्क वाली किट की बिक्री तेजी से बढ़ी है और बढ़ते कारोबार से दुकानदार काफी उत्साहित हैं।