HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़ जिले में नवजात शिशुओं की चिकित्सा सुविधाओं को म जबूत करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। सिखेड़ा और पिलखुवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दिसंबर माह से एनबीएसयू (नवजात शिशु स्थिरीकरण यूनिट) की सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से बने ये वार्ड उन शिशुओं को तुरंत उपचार उपलब्ध कराएंगे, जिन्हें जन्म के बाद अतिरिक्त देखभाल या त्वरित चिकित्सा की आवश्यकता होती है। वर्तमान में यह सुविधा जिले में केवल धौलाना और गढ़ सीएचसी पर उपलब्ध है।
एनबीएसयू विशेष रूप से उन newborns के लिए बनाया जाता है जो जन्म के तुरंत बाद कमजोर, बीमार या अस्थिर हों। इन यूनिटों में आधुनिक उपकरण, प्रशिक्षित स्टाफ और 24 घंटे की निगरानी की व्यवस्था रहती है। निजी अस्पतालों में यह सुविधा तो मौजूद है, लेकिन ज्यादा खर्च गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ डालता है। सरकारी सीएचसी में यह सेवा शुरू होने से प्रसूता और नवजात दोनों को बेहतर इलाज नजदीक ही मिल सकेगा।
सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि दोनों स्वास्थ्य केंद्रों में यूनिट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और दिसंबर में इन्हें औपचारिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin