Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

न्याजपुर खैय्या में रजवाहे की पटरी टूटने से खेतों में पानी भर गया


HALCHAL INDIA NEWS

सिंभावली। न्याजपुर खैय्या गांव में मंगलवार देर रात रजवाहे की पटरी टूट गई, जिससे करीब 800 बीघा खेत जलमग्न हो गए। यह गढ़ तहसील क्षेत्र में दूसरी घटना है, जिससे स्थानीय किसानों में नाराजगी बढ़ गई है। पीड़ित किसानों ने कुछ ग्रामीणों पर अवैध कुलाबे डालने का आरोप भी लगाया है, जिससे पटरी कमजोर होकर टूट गई।

किसान बुधवार सुबह खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने पहुंचे तो देखा कि देवेंद्र सिंह के पास की पटरी टूट चुकी थी और आसपास के कई खेत पानी में डूबे हुए थे। देवेंद्र ने बताया कि उनके अलावा महाराज सिंह, संजीव, रामबीर फौजी, कुशलपाल, गुड्डू, जालेंद्र, जयप्रकाश, अमरजीत और समरजीत के खेत भी प्रभावित हुए हैं।

किसानों का आरोप है कि कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध कुलाबे डालने के कारण पटरी कमजोर हुई और फसल को भारी नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि शिकायत के बावजूद सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, इसलिए किसान खुद जेसीबी की मदद से मरम्मत कर रहे हैं।

एसडीएम श्रीराम सिंह ने कहा कि विभागीय अधिकारियों से चर्चा के बाद रजवाहे की पटरी की मरम्मत जल्द कराई जाएगी और अवैध कुलाबे डालने की शिकायत की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।