गढ़मुक्तेश्वर। शहर में बीते दो दिनों से जारी मूसलधार बारिश ने नगर की निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है। विशेषकर स्याना चौपला क्षेत्र में पानी भराव के चलते आमजन को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि इस व्यस्त तिराहे पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है।
जलभराव से सड़क बनी तालाब, बढ़ा हादसों का खतरा
स्याना चौपला गढ़ क्षेत्र का महत्वपूर्ण यातायात मार्ग है, जहां से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। यहां बनी पुलिस चौकी, व्यस्तता को और अधिक गंभीर बनाती है। मगर बारिश के पानी की निकासी का कोई समुचित प्रबंध नहीं होने के कारण सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया है। जलभराव के कारण वाहन फिसलने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे रोजाना छोटे-मोटे हादसे हो रहे हैं।
फ्लाईओवर के निर्माण में नजरअंदाजी पड़ी भारी
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब क्षेत्र में फ्लाईओवर बनाया गया था, तब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने निकासी की स्थायी व्यवस्था नहीं की। अब हर बारिश में यही स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे न केवल वाहन चालक बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग और राहगीर भी प्रभावित हो रहे हैं।
प्रशासन सक्रिय, जल्द समाधान का भरोसा
इस संबंध में एसडीएम श्रीराम यादव ने बताया कि जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए एनएचएआई को पत्र भेजा जा रहा है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि समस्या का स्थायी समाधान तलाशा जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।
0 Comments