HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। सोमवार देर रात नई दिल्ली से लखनऊ जा रही लखनऊ मेल एक्सप्रेस के एक कोच में अचानक तकनीकी खामी आ गई। एस-3 कोच के पहिए में ब्रेक फंस जाने के कारण तेज़ चिंगारी और धुआं उठता दिखाई दिया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सतर्क सुरक्षाकर्मियों और रेल कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई से किसी बड़ी अनहोनी को टाल दिया गया।
डासना स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन, यात्रियों में फैली हलचल
लखनऊ मेल जैसे ही गाजियाबाद से हापुड़ की ओर बढ़ी, तभी ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवानों ने चलती ट्रेन में कोच के नीचे से धुआं उठता देखा। जवानों ने तत्काल ट्रेन गार्ड को सूचित किया। गार्ड द्वारा रेल नियंत्रण कक्ष को जानकारी देने के बाद, ट्रेन को डासना रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया।
स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही कई यात्री एहतियातन कोच से बाहर निकल आए। हालांकि रेलवे स्टाफ की ओर से उन्हें सुरक्षित दूरी पर रखा गया और स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया गया।
तकनीकी टीम की जांच में ब्रेक शू जाम की पुष्टि
रेलवे अधिकारियों द्वारा मौके पर की गई जांच में स्पष्ट हुआ कि एस-3 कोच के ब्रेक शू फंस गए थे, जिससे पहियों के घर्षण से चिंगारी निकल रही थी। ट्रेन में मौजूद अग्निशमन उपकरणों से स्थिति पर तुरंत काबू पाया गया।
लगभग 30 मिनट तक ट्रेन डासना स्टेशन पर खड़ी रही, इसके बाद तकनीकी टीम की निगरानी में इसे धीरे-धीरे हापुड़ स्टेशन तक लाया गया।
हापुड़ स्टेशन पर ठीक हुई तकनीकी खामी
हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर सीनियर टेक्नीशियन धर्मेंद्र सिंह और उनकी टीम ने गहन जांच के बाद ब्रेक सिस्टम की मरम्मत की। सभी सुरक्षा मानकों की पुष्टि के बाद, ट्रेन को आगे लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया।
रेलवे प्रशासन ने दिखाई तत्परता, टली बड़ी दुर्घटना
इस पूरी घटना में रेलवे के सुरक्षा कर्मी और तकनीकी स्टाफ की मुस्तैदी से एक संभावित बड़ा हादसा टल गया। आरपीएफ प्रभारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि समय रहते खतरे की पहचान हो गई थी और सही प्रक्रियाओं के तहत ट्रेन को सुरक्षित ढंग से आगे रवाना किया गया।
Social Plugin