HALCHAL INDIA NEWS
ब्रजघाट गंगा पुल पर सोमवार दोपहर दो बसों के बीच टक्कर हो गई, जिससे पुल पर ट्रैफिक करीब आधे घंटे के लिए ठप हो गया। हादसे में दोनों बसें क्षतिग्रस्त हुईं, लेकिन कोई यात्री या चालक गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, गजरौला की तरफ से मुरादाबाद डिपो की रोडवेज बस पुल पर यात्रियों को बिठाने के लिए अचानक रुकी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही निजी बस ने ब्रेक लगाया, लेकिन नियंत्रण खो बैठी और रोडवेज बस से जा टकराई।
टक्कर के बाद पुल पर कांच बिखर गया और मार्ग अवरुद्ध हो गया, जिससे मुरादाबाद की तरफ से आने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर ब्रजघाट पुलिस मौके पर पहुंची और बसों को हटाकर रास्ता साफ किया।
हादसे में कोई गंभीर चोट नहीं आई। बसों के चालक और परिचालकों के बीच समझौते के बाद वे अपनी-अपनी बस लेकर चले गए। पुलिस ने जाम को नियंत्रित कर यातायात बहाल किया।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin