Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में भाजपा नेता के ससुर से 10,500 रुपये की धोखाधड़ी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़ के रेलवे रोड पर भाजपा नेता योगेंद्र पंडित के ससुर राजेंद्र शर्मा के साथ एक युवक ने 10,500 रुपये की ठगी की। यह पूरी घटना पास की एक सराफ की दुकान के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

योगेंद्र पंडित ने बताया कि उनके ससुर बैंक से अपनी पेंशन निकालकर आ रहे थे। उसी दौरान एक युवक ने उनसे संपर्क किया और पेंशन विभाग से जुड़े होने का दावा किया। धोखे से युवक ने उनका बैग छीन लिया और फरार हो गया।

सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि दुकान के सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।