Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में मकान में चोरी, लाखों की नकदी और गहने ले गए चोर


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़ के मोहल्ला गंगापुरा में चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर बड़ी चोरी की। परिवार शादी में गया हुआ था, तभी चोरों ने घर में घुसकर करीब साढ़े तीन लाख रुपये नकद और कीमती गहने चुरा लिए।

मकान मालिक नवीन गौतम ने बताया कि वे और उनके भाई प्रदीप रविवार की शाम को अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने गए थे। घर लौटने पर देखा कि ताला टूटा हुआ था और घर का सामान बिखरा पड़ा था।

पुलिस को सूचना मिलने के बाद सीओ सिटी वरुण मिश्रा मौके पर पहुंचे और जांच की। उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की समीक्षा कर चोरों का पता लगाने के निर्देश दिए।

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही चोरी का पर्दाफाश करने का प्रयास कर रही है।