Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

जिला अस्पताल और आठ सीएचसी पर खुलेंगे जन औषधि केंद्र, सस्ती दवाओं से मिलेगा राहत


HALCHAL INDIA NEWS

शासन से मंजूरी के बाद तलाशे जा रहे स्थान, डीएम ने दिए निर्देश

हापुड़। आमजन को महंगी दवाओं से राहत देने के लिए शासन ने जिले में जन औषधि केंद्रों की स्थापना की मंजूरी दे दी है। इसके तहत जिला अस्पताल समेत आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर केंद्र खोले जाएंगे। यहां मरीजों को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

जिलाधिकारी ने ऐसे स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं जहां सरकारी अस्पतालों में फार्मेसी की सुविधा नहीं है या सीमित है, ताकि वहां इलाज कराने आने वाले मरीजों को सस्ती दवाएं आसानी से मिल सकें। अस्पताल परिसर में यदि स्थान नहीं होगा तो पास के क्षेत्र में केंद्र खोले जाने पर भी विचार किया जा रहा है।

स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी मजबूती

जिले के सरकारी अस्पतालों में करीब 200 प्रकार की दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, लेकिन कई बार ज़रूरी दवाएं स्टॉक में नहीं होतीं। ऐसे में मरीजों को निजी मेडिकल स्टोर से महंगी दवाएं लेनी पड़ती हैं। इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों पर बोझ बढ़ता है।

मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि जन औषधि केंद्रों के लिए उपयुक्त स्थानों का चयन किया जा रहा है। यह प्रयास है कि जिले में दवाओं की उपलब्धता में कोई कमी न रहे और मरीजों को ज्यादा खर्च न करना पड़े।

यहां खोले जाएंगे जन औषधि केंद्र:

  • जिला अस्पताल हापुड़

  • सीएचसी गढ़मुक्तेश्वर

  • सीएचसी सिम्भावली

  • सीएचसी धौलाना

  • सीएचसी पिलखुवा

  • सीएचसी बाबूगढ़

  • सीएचसी हाफिजपुर

  • सीएचसी पोहां

  • सीएचसी हापुड़ शहरी क्षेत्र

डॉ. त्यागी ने कहा कि केंद्रों के शुरू होने से सरकारी अस्पतालों की दवा आपूर्ति व्यवस्था और मजबूत होगी और जन औषधि केंद्रों से दवाएं लेकर आमजन को काफी हद तक राहत मिलेगी।