Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

दिवाली के बाद 10 वार्डों में होंगे विकास कार्य, दो करोड़ रुपये स्वीकृत


HALCHAL INDIA NEWS

सड़क और नाली निर्माण से स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत, टेंडर प्रक्रिया पूरी

हापुड़। नगर क्षेत्र के कई वार्डों में जल्द ही आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के तहत नगर पालिका ने करीब दो करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों को हरी झंडी दे दी है। संबंधित कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, और दिवाली के बाद काम शुरू होने की संभावना है।

पालिका प्रशासन के अनुसार, विभिन्न मोहल्लों में सीसी सड़क, इंटरलॉकिंग टाइल्स और नालियों के निर्माण से हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। वर्षों से खराब पड़ी गलियों और जलभराव की समस्या से जूझ रहे इलाकों में यह कार्य राहत लेकर आएंगे।

इन इलाकों में होंगे कार्य:

  • भीमनगर: नाली और इंटरलॉकिंग सड़क (लागत: ₹40.26 लाख)

  • भगवाननगर: डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पीछे गली में नाली व सड़क (₹18.90 लाख)

  • नवीकरीम: सीसी सड़क व नाली निर्माण (₹19.79 लाख)

  • आदर्शनगर: इंटरलॉकिंग सड़क और नाली (₹23.89 लाख)

  • शिवगढ़ी: दो स्थानों पर सीसी व इंटरलॉकिंग सड़क सहित नाली (₹15.86 लाख और ₹13 लाख)

  • रफीकनगर: इंटरलॉकिंग सड़क व नाली (₹7.71 लाख)

  • गांधी विहार: सीसी सड़क व नाली (₹25.77 लाख)

  • पाटिया मंडी बाजार: सीसी सड़क व नाली (₹17.64 लाख)

  • देवलोक कॉलोनी: टंकी की चारदीवारी व सीसी सड़क (₹21.07 लाख)

पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बोर्ड की बैठक में प्रस्तावों को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब कार्यों की शुरुआत दिवाली के तुरंत बाद की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। संबंधित ठेकेदारों को निर्देशित किया गया है कि कार्यों को तय मानकों के अनुरूप पूरा किया जाए।

स्थानीय निवासियों में भी इन कार्यों को लेकर उत्साह है। लोगों ने उम्मीद जताई है कि निर्माण से वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान हो सकेगा।