Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

दिवाली पर घर लौंटने की दौड़, ट्रेनों-बसों में भारी भीड़ — कईयों को खड़े होकर करना पड़ा सफर


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। दीपावली के त्‍योहार की वजह से शनिवार से ही रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। छुट्टियों की शुरुआत होते ही लोग दीपावली, गोवर्धन पूजा व भैया-दूज मनाने के लिए घरों की ओर रवाना हुए, जिसके चलते कई ट्रेनों व बसों में सीटों की तीव्र कमी दिखाई दी और कुछ यात्रियों को खड़े रहकर या कोच के फर्श पर बैठकर सफर करना पड़ा।

रेलवे पर प्रमुख पूर्वांचली रेलगाड़ियों — काशी विश्वनाथ, अवध असम, सत्याग्रह व सद्भावना एक्सप्रेस — सहित त्योहार स्पेशल ट्रेनों में भी भीड़ अधिक रही। नियत ट्रेनें और स्पेशल दोनों ही रनों में कोच भरकर आए और कई ट्रेनों के प्लेटफॉर्म पर प्रतीक्षारत लोग सीट की व्यवस्था के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए। साधारण कोचों में जगह न मिलने के कारण कुछ यात्रियों को डिब्बे के फर्श पर बैठना पड़ा।

रोडवेज बस अड्डे पर भी हाल कुछ अलग नहीं था। दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद से आने वाली बसें यात्रियों से ओवरफ्लो थीं, जबकि मेरठ, बुलंदशहर व गढ़मुक्तेश्वर की ओर जाने वाली बसें भी लगातार भरकर चल रही थीं। लोकल रूटों पर—किठौर, मोदीनगर व अन्य मार्गों—पर भी यात्रियों की भारी आवाजाही देखी गई।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम ने सभी प्रमुख रूटों पर अतिरिक्त दौरे बढ़ा दिए हैं। इसके साथ ही अगले दस दिनों तक मांग के अनुसार बसों का परिचालन बनाए रखा जाएगा ताकि छुट्टियों के दौरान यात्री आवागमन सुचारू रहे।

यात्री-बहुलता के बीच रेलवे व रोडवेज कर्मचारियों ने प्लेटफॉर्म व बस अड्डों पर भीड़ प्रबंधन व सुरक्षा पर विशेष निगरानी रखी। कई यात्रियों ने कहा कि वे पहले से बुकिंग न होने के कारण परेशान हुए, जबकि जिनके पास रिजर्वेशन था वे समय पर निकल पाए।