Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में बढ़ते प्रदूषण के बीच एयर प्यूरीफायर की बिक्री में उछाल


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। शहर की हवा लगातार खराब होने के चलते लोग घरों में भी सुरक्षित वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी वजह से बाजार में एयर प्यूरीफायर की मांग तेज़ी से बढ़ गई है। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में इनकी बिक्री में लगभग 20% तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से लेकर शहर की इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों तक, हर जगह ग्राहक एयर प्यूरीफायर की तलाश कर रहे हैं। दुकानों में उपलब्ध मॉडलों की कीमतें 7,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक हैं, जिससे उपभोक्ताओं को अलग-अलग बजट के विकल्प मिल रहे हैं।

शहर में AQI का स्तर 300 से अधिक पहुंचने के बाद लोगों में स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ी है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विक्रेता मूलचंद गुप्ता बताते हैं कि किसी भी एयर प्यूरीफायर की क्षमता मुख्यतः उसके HEPA फ़िल्टर और ब्रांड की विश्वसनीयता पर निर्भर करती है। हवा को कितनी प्रभावी ढंग से साफ किया जा सकेगा, यह इन्हीं मानकों से तय होता है।