HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। जिले से होकर गुजरने वाली गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना अपने समापन की ओर बढ़ रही है। अधिकारियों के अनुसार कुल निर्माण का लगभग 93 प्रतिशत हिस्सा पूरा किया जा चुका है। शेष स्थानों पर मिट्टी भराव, सर्विस रोड तैयार करने और संकेतक लगाने जैसे अंतिम कार्य तेज़ी से चल रहे हैं, जिन्हें 15 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
परियोजना टीम का कहना है कि तय समय में सभी काम पूरे हो गए तो दिसंबर के अंतिम दिनों या जनवरी के आरंभ में एक्सप्रेसवे पर ट्रायल रन कराया जा सकता है। सफल परीक्षण के बाद इसे आम जनता के लिए खोला जाएगा।
करीब 650 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे मेरठ के बिजौली से शुरू होकर प्रयागराज तक जाएगा। हापुड़ जनपद में यह मार्ग 29 गाँवों और लगभग 8,164 हेक्टेयर भूमि से होकर गुजरता है। पूरा होने पर यह क्षेत्रीय विकास को नई गति देगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं परियोजना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ताकि इसे वर्ष 2027 से पहले जनता को समर्पित किया जा सके। एक्सप्रेसवे के निर्माण की जिम्मेदारी यूपीडा निभा रहा है।
गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में लगभग 7 प्रतिशत कार्य अभी बाकी है, जिसमें उतार-चढ़ाव को समतल करना, पथ प्रकाश, संकेतक और सर्विस ट्रैक का निर्माण शामिल है। मुख्य ढाँचे का अधिकांश हिस्सा तैयार बताया जा रहा है।
गंगा एक्सप्रेसवे के जीएम नारायण गुप्ता ने बताया कि “जिले का 93% निर्माण पूरा हो चुका है। शेष कार्य 15 दिसंबर तक समाप्त कर दिया जाएगा और जनवरी की शुरुआत में ट्रायल रन प्रस्तावित है।”

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin