HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। ठंड के मौसम में कोहरे और धुंध के बढ़ते असर को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किया है। रेलवे के निर्णय के अनुसार 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कुछ ट्रेनों को सेवाओं से हटाया जाएगा, ताकि कम दृश्यता की स्थिति में अन्य ट्रेनों का संचालन सुरक्षित और नियंत्रित रहे।
हापुड़ स्टेशन पर रुकने वाली मेमू ट्रेनें और बरेली–दिल्ली पैसेंजर को पूरे तीन माह के लिए निरस्त कर दिया गया है। वहीं, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के फेरों में भी कमी लागू की जा रही है। इससे नियमित यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सर्दियों के दौरान हर वर्ष कोहरे की वजह से ट्रेनों की गति प्रभावित होती है और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया है। मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि इस अवधि में यात्री अन्य उपलब्ध सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin