Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

ठंड का असर: बुजुर्गों में बढ़ी सांस की तकलीफ़, स्वास्थ्य शिविरों में पहुँचे हजारों मरीज


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। जिले में तापमान लगातार कम होने के साथ ही बुजुर्गों की सेहत पर इसका गहरा प्रभाव दिखाई देने लगा है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में सांस लेने में परेशानी, संक्रमण और शरीर में कमजोरी जैसी शिकायतें तेजी से बढ़ी हैं। स्वास्थ्य विभाग की जांच में कई मरीजों के टीएलसी स्तर सामान्य से अधिक पाए गए हैं, जो संक्रमण की बढ़ती आशंका को दर्शाता है।

रविवार को आयोजित जन आरोग्य मेलों में ही 50 से ज्यादा बुजुर्ग सांस संबंधी दिक्कतों के साथ पहुँचे, जबकि पूरे जिले में लगे शिविरों में 1,900 से अधिक मरीज इलाज के लिए आए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि ठंड, प्रदूषण और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता—तीनों कारण बुजुर्गों को तेजी से प्रभावित कर रहे हैं। वायु गुणवत्ता खराब होने और तापमान गिरने से सीओपीडी व पुराने मरीजों में दिक्कतें और बढ़ गई हैं।

उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि

  • बुजुर्ग सुबह बहुत जल्दी टहलने से बचें और अपनी दिनचर्या में परिवर्तन करें,

  • व्यायाम करते समय गर्म कपड़े जरूर पहनें,

  • और दवाइयों का सेवन नियमित बनाए रखें।

सावधानी अपनाने से सर्दी में होने वाली सांस से संबंधित समस्याओं को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।