Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

16 दिसंबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अवसर, जिलेवासियों से की गई अपील


HALCHALINDIA NEWS

हापुड़। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि मेरठ खंड स्नातक व खंड शिक्षक क्षेत्रों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य पूरा होने के बाद इसका संशोधित प्रारूप दो दिसंबर को सार्वजनिक कर दिया गया है। यह सूची 30 सितंबर से 6 नवंबर के बीच प्राप्त दावों और आपत्तियों के आधार पर तैयार की गई है।

डीएम ने कहा कि जिन योग्य नागरिकों के नाम अभी भी सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं, उन्हें 16 दिसंबर तक पंजीकरण कराने का मौका दिया गया है। उन्होंने पात्र मतदाताओं से आग्रह किया कि वे निर्धारित तिथि के भीतर अपना नाम जुड़वाकर मतदान के अधिकार को सुनिश्चित करें।