HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। नगर में लंबे समय बाद सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया में तेजी आई है। इस प्लांट के जरिए प्रतिदिन निकलने वाले करीब 111 टन कचरे का निस्तारण किया जाएगा।
हाल ही में पालिका ने निजी भू-स्वामियों से अपनी भूमि बेचने के लिए आवेदन मांगे थे। कुल आठ भू-स्वामियों ने जमीन बेचने की स्वीकृति दी। बुधवार को अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा के कार्यालय में इन सभी आवेदन और भूमि दरों के मांग पत्र खोले गए। अब इस जानकारी को जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष पेश किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सफाई निरीक्षक आवेश कुमार ने प्रत्येक आवेदन और मांग पत्र की जांच की। इस दौरान कुछ भू-स्वामियों ने आवेदन तो दिया, लेकिन मांग पत्र या भूमि दर सही तरीके से प्रस्तुत नहीं की।
अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी आठ आवेदकों की रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी और समिति के समक्ष रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में सर्किल रेट का अधिकतम दो गुना और ग्रामीण क्षेत्र में चार गुना से अधिक मूल्य नहीं दिया जा सकता।
इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद लगभग ढाई हेक्टेयर भूमि पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निर्माण संभव होगा, जिससे नगर में कचरे के निस्तारण की समस्या का स्थायी समाधान मिल सकेगा।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin