Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सड़क हादसे की रिपोर्ट में देरी पर शिकायत, एसपी के आदेश पर मामला दर्ज


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित मोहल्ला अर्जुननगर के रामचरण ने आरोप लगाया कि उनके पुत्र के सड़क हादसे की रिपोर्ट एसएसवी चौकी में तैनात पुलिसकर्मी ने बिना वाहन के नंबर बताए दर्ज नहीं की। उन्होंने इस बाबत एसपी ज्ञानंजय सिंह से शिकायत की। इसके बाद एसपी के निर्देश पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।

रामचरण ने बताया कि 22 नवंबर की सुबह लगभग साढ़े छह बजे उनका पुत्र बाइक पर जा रहा था, तभी एसएसवी चौकी के पास एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

24 नवंबर को रामचरण ने रिपोर्ट दर्ज कराने चौकी का रुख किया, लेकिन आरोप है कि पुलिसकर्मी ने वाहन का नंबर न बताने पर रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट एसपी के आदेश पर दर्ज कर ली गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। फुटेज में वाहन की पहचान होने पर चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। दरोगा द्वारा रिपोर्ट न दर्ज करने के मामले में जांच जारी है और आरोप सही पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।