HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। जिले के गन्ना किसानों के लिए राहत की खबर है। सिंभावली एवं ब्रजनाथपुर चीनी मिलों ने मिलकर कुल 7.22 करोड़ रुपये का भुगतान जारी किया है, जो जल्द ही किसानों के बैंक खातों में जमा हो जाएगा। नए crushing season का भुगतान अभी शुरू नहीं हुआ है।
आईआरपी अनुराग गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंभावली मिल ने 5.06 करोड़ रुपये, जबकि ब्रजनाथपुर मिल ने 2.16 करोड़ रुपये किसानों के लिए जारी किए हैं। शेष बकाया राशि भी जल्द निपटाई जाएगी।
किसान संगठनों ने समय से भुगतान की मांग तेज कर दी है। भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि चीनी मिलों की मनमानी से किसान परेशान हैं और प्रशासन भी ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा। उन्होंने मांग की कि सभी बकाए तुरंत किसानों को दिलाए जाएं।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin