HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। जिले में 789 किसानों पर आरोप है कि उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के जरिए लिए गए ऋण के बदले 32 करोड़ रुपये का अनुदान गलत तरीके से प्राप्त किया। इस मामले का खुलासा नाबार्ड ने किया और 34 सहकारी समितियों को दी जाने वाली राशि पर रोक लगा दी।
इसके बाद समितियों ने किसानों को नोटिस जारी कर गलत तरीके से ली गई राशि वापस करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दो अन्य वित्तीय सत्रों के अनुदान का भी सत्यापन शुरू कर दिया गया है।
केसीसी योजना के तहत किसान एक ही बैंक या समिति से तीन लाख रुपये तक का ऋण ले सकते हैं। समितियों से यह राशि तीन फीसदी ब्याज पर और बैंकों को नाबार्ड से चार फीसदी ब्याज दर पर मिलती है। आरोप है कि इन किसानों ने एक से अधिक बैंकों से ऋण लेकर कुल अनुदान राशि 32 करोड़ रुपये तक पहुंचा दी। यह गड़बड़ी वित्तीय वर्ष 2022-23 में हुई थी।
हाल ही में किसान ऋण पोर्टल (केआरपी) के जरिए ऋण और अनुदान का विवरण अपलोड किया गया, इसी दौरान यह मामला सामने आया। समितियों ने स्पष्ट किया है कि जिन किसानों को राशि मिल चुकी है, उन्हें नोटिस देकर धन वापस करने का निर्देश दिया गया है। नए सत्रों के ऋण वितरण और अनुदान का सत्यापन भी जारी है।
— प्रेमशंकर, एआर कोऑपरेटिव

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin