HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। दिसंबर के शुरू होते ही शहर में ठंड का असर बढ़ गया है। बढ़ती सर्दी के कारण गर्म कपड़ों की मांग भी तेजी से बढ़ी है। अतरपुरा चौपला, तहसील चौपला, कोठीगेट, स्वर्ग आश्रम रोड, रेलवे रोड और दिल्ली रोड सहित कई क्षेत्रों में गर्म कपड़ों की दुकानों और स्टॉलों को सजाया गया है।
दुकानदारों ने मफलर, टोपी, दस्ताने और मोजे जैसी गर्म वस्तुएं प्रमुख रूप से पेश की हैं। सड़क किनारे छोटी दुकानों से लेकर बड़े स्टॉल तक सेल लगाकर गर्म कपड़े बेचे जा रहे हैं। शुरुआत में ही ठंड का असर दिखने से व्यापारियों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है।
दुकानदार राजीव कुमार ने बताया कि ठंड बढ़ने से दस्ताने, मोजे, टोपी और मफलर की मांग में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और ठंड बढ़ने के साथ बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है।
नवंबर से ही ठंडी हवाओं ने असर दिखाना शुरू किया था। दिन में धूप रहने के बावजूद सुबह और शाम गुलाबी ठंड का अहसास होता था। दिसंबर की शुरुआत में ठंड और बढ़ गई है, जिससे गर्म कपड़ों की बिक्री में तेजी आई है।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin