HALCHAL INDIA NEWS
आजमगढ़/हापुड़। हापुड़ से अवैध रूप से मंगाए गए कोडीनयुक्त कफ सिरप की सप्लाई का मामला आजमगढ़ तक पहुँच गया है। जिला औषधि निरीक्षक डॉ. सीमा वर्मा ने हापुड़ से मिले इनपुट के आधार पर कई मेडिकल दुकानों की जांच की, जिसमें तीन मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित सिरप बेचने की पुष्टि हुई। जांच के बाद मंगलवार को तीनों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए।
जौनपुर में पकड़े गए गिरोह की पूछताछ में आजमगढ़ को भी सप्लाई नेटवर्क का हिस्सा बताया गया था। पूछताछ के दौरान दीदारगंज थाना क्षेत्र के नरवे गांव निवासी विकास सिंह का नाम उजागर हुआ था, जिसकी तलाश एसटीएफ और पुलिस लगातार कर रही है। हालांकि शुरू में औषधि निरीक्षक ने इस तरह की जानकारी से इनकार किया था।
इसी बीच हापुड़ से एक सूची मिली जिसमें आजमगढ़ के तीन मेडिकल स्टोर्स को प्रतिबंधित सिरप भेजे जाने का उल्लेख था। जांच दल जब दुकानों पर पहुँचा तो पुष्टि हुई कि सिरप की आपूर्ति वहीं से कराई गई थी।
साक्ष्य मिलने पर तीनों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए, जबकि पाँच–छह अन्य मेडिकल स्टोर भी जाँच के दायरे में हैं।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin