Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सिंभावली पीएचसी की बदहाल स्थिति, छत से गिर रहा प्लास्टर बना खतरा


HALCHAL INDIA NEWS

सिंभावली में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) इन दिनों अपनी जर्जर अवस्था के कारण चर्चा में है। मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों को ऐसे भवन में काम करना और इलाज कराना पड़ रहा है, जिसकी छत से लगातार प्लास्टर झर रहा है और कहीं भी हादसा होने की आशंका बनी रहती है। इसके बावजूद मरम्मत से जुड़ी प्रक्रियाएँ अभी तक पत्राचार तक ही सीमित हैं।

लगभग 40 वर्ष पहले बनाए गए इस पीएचसी का उपयोग बक्सर, भोवापुर, मस्ताननगर, खुडलिया, नवादा, फत्तापुर समेत आसपास के कई गांवों के लोग करते हैं। लम्बे समय से रखरखाव न होने के कारण भवन का अधिकांश हिस्सा कमजोर हो चुका है। ओपीडी कक्ष की छत से प्लास्टर टूट कर गिरना रोजमर्रा की परेशानी बन चुका है। साथ ही, परिसर में स्थित ओवरहेड पानी की टंकी भी खस्ता हालत में है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ, जिससे मरीजों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।

सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि कई स्वास्थ्य भवनों में सीलन और टूट-फूट की समस्या सामने आई है। उन्होंने कहा कि मरम्मत के लिए आवश्यक अनुमान तैयार किया जा रहा है और जल्द ही सुधार कार्य शुरू कराए जाएंगे।