Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सहालग सीजन में रोडवेज बसों में भीड़, यात्रियों को हो रही परेशानी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़ में शादी सीजन के चलते निजी बसों की बुकिंग बढ़ गई है, जिससे रोडवेज बसों में यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। दिल्ली और गाजियाबाद मार्ग पर सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई दे रही है, और कई यात्रियों को बस का इंतजार करते हुए आधा घंटा तक लग जाता है

हापुड़ रोडवेज डिपो से लगभग 139 बसें विभिन्न मार्गों पर संचालित होती हैं। लंबी दूरी के मार्गों जैसे गोरखपुर, बरेली, सीतापुर और लखनऊ के लिए कौशांबी डिपो से, जबकि मेरठ, बुलंदशहर और सहारनपुर मार्गों के लिए संबंधित डिपो से बसें चलती हैं।

इस समय अधिकांश निजी बसें सहालग की ओर जा रही हैं, जिससे रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। किठौर, मोदीनगर और नोएडा मार्ग पर भी यात्रियों का दबाव अधिक है। कुछ यात्रियों को मंजिल तक पहुँचने के लिए डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि निजी बसों के सहालग में जाने के कारण रोडवेज बसों पर दबाव बढ़ गया है। सभी मार्गों पर नियमित बस संचालन सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं, ताकि यात्रियों की परेशानी कम हो सके।