Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सर्दियों और शादियों में बढ़ी कपड़ों की मांग, बच्चों को भा रहे शैकेट और स्वेट शर्ट


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़ के बाजारों में सर्दियों और शादियों के मौसम के बीच कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है। बच्चों और युवाओं के लिए शैकेट, स्वेट शर्ट, जैकेट और कोट काफी लोकप्रिय हैं। वहीं, शादी समारोहों के लिए इंडो-वेस्टर्न, लहंगा और शरारा की मांग भी ज्यादा है।

शहर के गोल मार्केट, कोठी गेट, रेलवे रोड और चंडी रोह जैसे बाजारों में ग्राहकों की संख्या noticeably बढ़ गई है। दुकानदारों के अनुसार, इस बार स्टाइलिश डिजाइन और नए रंगों में कपड़े खास तौर पर बच्चों को पसंद आ रहे हैं।

गोल मार्केट स्थित आदर्श वस्त्रालय के राकेश कुमार जैन ने बताया कि सर्दियों और सहालग सीजन को ध्यान में रखते हुए बच्चों और युवाओं के लिए नवीनतम फैशन के कपड़े उपलब्ध कराए गए हैं।

लगभग कीमतें:

  • शैकेट: ₹1,000 – ₹3,000

  • स्वेटर: ₹700 – ₹2,000

  • स्वेट शर्ट: ₹700 – ₹1,800

  • जैकेट: ₹1,000 – ₹4,000

  • कोट सूट: ₹3,000 – ₹4,000

  • इंडो-वेस्टर्न: ₹2,000 – ₹6,000

  • एथेनिक्स: ₹1,500 – ₹6,000

  • लहंगा: ₹2,500 – ₹8,000

  • शरारा: ₹1,500 – ₹4,000

  • कोट पैंट: ₹1,500 – ₹4,000

  • शेरवानी: ₹1,500 – ₹5,000

दुकानदारों का कहना है कि बाजार में खरीदारी में हर उम्र के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, और फैशन के साथ सर्दी से बचाव दोनों पर ध्यान दे रहे हैं।