HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। शादियों के मौसम के साथ ही सहालग रोडवेज डिपो में यात्रियों की संख्या बढ़ गई, जिससे डिपो की आमदनी में भी noticeable बढ़ोतरी हुई है। नवंबर में डिपो की आय अक्तूबर की तुलना में 56 लाख रुपये अधिक रही।
साल की शुरुआत देवोत्थान एकादशी (1 नवंबर) से हुई और शादियों के सीजन में निजी बसों के बजाय यात्री रोडवेज बसों का अधिक उपयोग कर रहे हैं। अक्तूबर में डिपो की बसों में 4,62,901 यात्री सफर कर चुके थे, जिससे कुल आमदनी 6.14 करोड़ रुपये हुई।
नवंबर में यात्रियों की संख्या बढ़कर 4,71,152 हो गई, और डिपो की आय 6.21 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि सभी मार्गों पर बसों का नियमित संचालन जारी है और यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित सफर सुनिश्चित किया जा रहा है।
सहालग सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण डिपो की आमदनी में भी स्पष्ट बढ़ोतरी देखी गई।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin