Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़-पिलखुवा में सड़क और पुलिया निर्माण के लिए 2.55 करोड़ रुपये मंजूर


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने औद्योगिक क्षेत्र पारसौन और पिलखुवा में सड़क और पुलिया निर्माण का काम शुरू करने की योजना बनाई है। इसके लिए कुल 2.55 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

योजना के तहत औद्योगिक क्षेत्र पारसौन की मास्टर प्लान रोड पर सीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा पिलखुवा के अशोक नगर मोहल्ला और ग्राम श्यामनगर में मोदीनगर रोड के बीच छोइया नाले पर पुलिया का निर्माण कराया जाएगा।

प्राधिकरण के प्रभारी सचिव अमित कादियान ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्माण पर 1.54 करोड़ रुपये, अशोक नगर की गलियों और नालियों पर 64.40 लाख रुपये, और श्यामनगर की पुलिया पर 36.67 लाख रुपये खर्च होंगे।

उन्होंने बताया कि टेंडर प्रक्रिया चल रही है और 8 दिसंबर को अंतिम दिन होगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य छह माह के भीतर पूरा किया जाएगा।