HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उपैड़ा गांव में पंचायत उत्सव भवन का निर्माण किया जाएगा। यह भवन तीन हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में और लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। भवन का उद्देश्य ग्रामीणों को शादी, जन्मदिन या अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के लिए सुलभ और कम लागत वाला स्थल उपलब्ध कराना है।
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक पंचायत उत्सव भवन बनाने के आदेश दिए थे। इसके बाद अधिकारियों ने उपैड़ा में जमीन का चयन किया। डीएम अभिषेक पांडेय ने पंचायती राज निदेशक को भूमि उपलब्ध कराने का पत्र भेजा था और अब योजना को स्वीकृति मिल गई है।
वर्तमान में गरीब परिवारों को निजी बारात घर में कार्यक्रम आयोजित करने में 30-40 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं। नए पंचायत उत्सव भवन से ग्रामीण कम किराये में अपने मांगलिक कार्यक्रम कर सकेंगे।
ग्राम प्रधान ओमवती देवी और विधायक गढ़ हरेंद्र तेवतिया की पहल के बाद यह योजना संभव हुई। डीपीआरओ शिव विहार शुक्ला ने बताया कि भवन बनने के बाद ग्रामीणों पर आर्थिक दबाव कम होगा और उन्हें निजी बारात घर की चिंता नहीं रहेगी।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin