Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

बिजली बिल राहत योजना में अब तक 500 से अधिक आवेदन दर्ज


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल राहत योजना का प्रचार-प्रसार तेजी से किया जा रहा है। ऊर्जा निगम के अधिकारी घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ रहे हैं। इसके अलावा धार्मिक स्थलों पर घोषणा और मोबाइल संदेशों के माध्यम से भी लोगों को जानकारी दी जा रही है।

योजना तीन चरणों में संचालित की जा रही है और पहले दो दिनों में 500 से ज्यादा लोग पंजीकृत हो चुके हैं। इस बार योजना में मूलधन पर 25 प्रतिशत तक की छूट और बिजली चोरी के मामलों में 50 प्रतिशत जुर्माना माफी का प्रावधान है।

सोमवार को एमडी समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने कैंपों का निरीक्षण किया। मंगलवार को अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल, अधिशासी अभियंता अशीष कौशल और एसडीओ हिमांशु सचान गांवों में जाकर लोगों को योजना के लाभ समझाते हुए पंजीकरण कराने में मदद कर रहे थे।

अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि पहले चरण में पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ता सबसे अधिक छूट का लाभ उठा सकते हैं। केवल 2,000 रुपये से पंजीकरण कराकर बिलों पर लगे सभी सरचार्ज माफ किए जाएंगे। योजना तीन महीने तक जारी रहेगी और हर चरण में छूट की सीमा धीरे-धीरे घटती जाएगी।