सिंभावली। गन्ना किसानों के लिए राहत भरी खबर है। सिंभावली और ब्रजनाथपुर चीनी मिलों ने गन्ना मूल्य मद में कुल 10.92 करोड़ रुपये की धनराशि गन्ना समितियों को भेज दी है। यह राशि शीघ्र ही संबंधित किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
मिल प्रबंधन के अनुसार, सिंभावली मिल ने 7.72 करोड़ और ब्रजनाथपुर मिल ने 3.20 करोड़ रुपये का भुगतान गन्ना मूल्य मद में किया है। यह रकम चीनी बिक्री से प्राप्त राजस्व से दी गई है।
स्टॉक में है लाखों क्विंटल चीनी
जानकारी के मुताबिक, सिंभावली मिल के पास फिलहाल 3.06 लाख क्विंटल, जबकि ब्रजनाथपुर मिल के पास 1.10 लाख क्विंटल चीनी का भंडारण है। दोनों मिलें केंद्र सरकार से निर्धारित बिक्री कोटे के अनुसार चीनी का विक्रय कर रही हैं।
प्रशासनिक प्रबंधक दिनेश शर्मा ने बताया कि दोनों मिलों ने आईआरपी अवधि के दौरान किसानों से करीब 580 करोड़ रुपये का गन्ना क्रय किया था। इसके सापेक्ष अब तक 598 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जा चुका है, जिसमें पिछला बकाया भी शामिल है।
सट्टा विवरण में गलती हो तो कराएं सुधार
मिल क्षेत्र में इन दिनों गन्ना सर्वे और सट्टा प्रदर्शन का कार्य चल रहा है। ऐसे में किसानों से अपील की गई है कि वे अपने विवरण की जांच करें और यदि कोई त्रुटि हो, तो संबंधित समिति या मिल अधिकारी से संपर्क कर सुधार जरूर करा लें।
खादर क्षेत्र के किसानों के लिए चेतावनी
प्रबंधक ने बताया कि हाल ही में गढ़ क्षेत्र के खादर इलाके में बाढ़ का असर देखने को मिला है। ऐसे में वहां के किसानों को सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने और सुरक्षित उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।
गन्ना किसानों को यह आश्वासन मिला है कि भविष्य में भी चीनी विक्रय से प्राप्त धनराशि को प्राथमिकता के आधार पर गन्ना भुगतान में ही खर्च किया जाएगा।
0 Comments